कांग्रेस की अब उल्टी गिनती शुरूः पीएम मोदी
भ्रष्टाचार को लेकर मुंगेली में बघेल सरकार पर बरसे प्रधानमंत्री
मुंगेली (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपका सपना ही 'मोदी का संकल्प' है। पीएम ने कहा कि आज जब मैं मुंगेली आया हूं, महामाया माई की इस धरती पर आया हूं, तो पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप जो इस धूप में तप कर रहे हैं। मैं आपकी ये तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। आपके इस तप के बदले विकास करके आपको लौटाऊंगा। ये मेरी गारंटी है। हर तरफ एक ही गूंज है- 3 दिसंबर को भाजपा आवत है। उन्होंने आगे कहा कि कल (रविवार) आपने दीपावली मनाई है। लेकिन आने वाली देव दीपावली छत्तीसगढ़ के लिए एक नया आनंद और उत्साह लेकर आएगी। जिस कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा है, वो देव दीपावली पर कहीं नजर नहीं आएगी।
No comments:
Post a Comment