सबका साथ सबका विकास सोच के साथ काम कर रही मोदी सरकार 

 सिवाल खास में ग्राम पंचायत रासना में जरूरतमंदो को वितरित किए दीए 

 मेरठ। सिवालखास विधानसभा की ग्राम पंचायत रासना स्थित  शालिग्राम शर्मा स्मारक परिन्यास परिषद(ट्रस्ट),में आयोजित मंत्री  डा सोमेन्द्र तोमर  व  सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश धर्मेन्द्र भारद्वाज  के अभिनंदन समारोह एवं पावन पर्व दीपावली पर जरूरतमंदों को मिट्टी के दिए वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ  कर जनसभा को संबोधित करते हुए  डा सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि  नरेन्द्र  मोदी  के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं में गरीब मजदूर, महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिलने के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार व गरीबों को आवास के साथ महिलाओं को किचन में परेशानी से बचाने के लिए मुफ्त गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराए गए हैं। भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी भाजपा सबका साथ, सबका विकास की सोच के साथ ही कार्य कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने का कार्य करती रहेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ईश्वर दयाल त्यागी जी व संचालन  प्रदीप त्यागी  ने किया । वही दूसरी और राज्यमंत्री छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए । फोन पर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। 

इस अवसर पर पूर्व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिन्द्र पाल सिंह , वरिष्ठ समाजसेवी पंडित डोरी लाल शर्मा भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष  संजय त्यागी जी,चैयरमेन लोकेंद्र सिंह जी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन गुर्जर , पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष  आयुष चपराना ,जिला मंत्री मुकेश शास्त्री , जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा  दयाल त्यागी , सोनू शर्मा, कृष्णपाल सिंह फोगाट ,गन्ना डायरेक्टर  सतीश फोगाट भलसौना,पूर्व सदस्य जिला पंचायत  रवीन्द्र टिकरी , पवन टिकरी, सूर्यांश टिकरी, मंडल अध्यक्ष  बॉबी शर्मा,  विनोद जिंदल, बैंक संचालक  अंकुर सांगवान ,ठाकुर लाखन सिंह,चैयरमेन जिला सहकारी संघ मेरठ ओमेश त्यागी,संचालक महक सिंह  किठौली, लोकेंद्र सिंह , विजय शर्मा , अनुज वशिष्ठ,सचिन मलिक , नवाब सिंह लखवाया राजीव त्यागी जी सहित क्षेत्र से आए हजारों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts