कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में भकियू टिकैत ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर गन्ने की होली जलाई

 हापुड़। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर लगने वाले मेले में स्थित भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कैम्प कार्यालय पर हरियाणा  युवा के प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद और जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में मासिक पंचायत पंचायत आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष चौधरी जन्म सिंह और संचालन गढ़ तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी ने किया।
मासिक पंचायत के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा और जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने कहा कि मासिक पंचायत में खास मुद्दे है पंचायत की सर्वसम्मति से अर्धनग्न प्रदर्शन कर गन्ने की होली जलाई गई । किसानों का कहना था किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराया जाएं ,प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य अभी तक बढ़ाया नहीं गया है। जिसे तत्काल बढाया जाए। कार्तिक पूर्णिमा गढ़ गंगा स्नान मेला के लिए प्रत्येक वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान बढ़ाया जा रहा है लेकिन जिला पंचायत द्वारा मेले में किसानों,महिलाओं और बच्चों के लिए मनोरंजन की कोई सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई है जैसे झूला, सर्कस व अन्य मनोरंजन साधन नहीं है। जिसकी लखनऊ द्वारा मांग उठाई जाएगी मासिक पंचायत में जिला सचिव जितेंद्र यादव,बाबूगढ़ नगर अध्यक्ष शेखर चौधरी,नवीन त्यागी हापुड़ तहसील अध्य्क्ष, सचिन,जीतू चौधरी,पंकज त्यागी,संदीप चौधरी ,बिल्लू त्यागी,दिनेश त्यागी, डॉक्टर मतलूब, शहाबुद्दीन,समेत भकियू पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts