गढ गंगा मेले मे बाइक सवार  स्टंट बाजो  पर मिला अवैध  तमंचा, गिरफ्तार

हापुड । गढ़ गंगा कार्तिक मेला में जा रहे लोग अवैध हथियारों के साथ मेले में जा रहे है। पुलिस द्वारा की गयी चैकिंग के दौरान ऐसे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हेै। पकडे गये अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार बरामद किए गये है। सभी को चालान काट कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। 

प्रभारी सदर जॉन गढ़ मेला क्षेत्र अधिकारी रूपाली राय द्वारा एक बाइक पर  तीन सवार और स्टंट बाजी करते हुए  मेला क्षेत्र में रोककर  चैकिंग  की गई  तो एक अवैध  तमंचा भी बरामद  हुआ।  जिनके कब्जे से बुलट मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस, 03 मोबाईल फोन व 30,420/- रूपये नकदी बरामद किया गया। पकडे गये  अभियुक्तों ने पूछताछ में अपने नाम निशांत मलिक उर्फ कल्लू पुत्र शौकीन मलिक निवासी गांव शाहजहांपुर थाना मोदीनगर, रोहिन उर्फ रॉबिन उर्फ मोंटी पुत्र पवनवीर निवासी छज्जूपुर थाना परतापुर मेरठ अंकित चौधरी पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी परतापुर मेरठ  को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाही  करते हुए न्यायालय  मे  पेश किया गया है। सभी को जेल भेज दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts