लिसाडी गेट में अवैध सिलेडंर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा 

 आपूर्ति विभाग की टीम ने बीस के माल का किया जब्त 

मेरठ । लिसाडी गेट में अवैध सिलेंडर व गैस चूल्हे बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को आपूर्ति विभाग की टीम ने लिसाडी गेट पुलिस के साथ मदीना कॉलोनी गली नंबर 1 में अवैध रूप से चल रही अवैध सिलेंडर बनाने की फैक्ट्री भांडाफोड किया है। छापे में टीम को काफी संख्या बने व अध बने अवैध सिलेंडरों को बरामद किया है। जिसकी कीमत बीस लाख रूपयें आंकी गयी है।  छापेमारी में फैक्ट्री का संचालक फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। 

सोमवार की शाम लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित मदीना कॉलोनी गली नंबर 1 में अवैध रूप से चल रही अवैध सिलेंडर बनाने की फैक्ट्री पर मुखबिर की सूचना पर आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी की। जहां से 20 लाख रुपए के अवैध सिलेंडर बरामद किए गए। आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि तारापुरी का रहने वाला दिलशाद पुत्र यासीन मदीना कॉलोनी गली नंबर 1 में अवैध रूप से सिलेंडर बना रहा था। टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 20 लाख रुपए सिलेंडर बरामद किए हैं।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि फैक्ट्री से भारी संख्या में बने सिलेंडर बरामद किए हैं। टीम ने माल को कब्जे में ले लिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आसपास के लोगों ने टीम का विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद टीम ने पुलिस को बुलाया तब जाकर मामला शांत हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी किशोर कुमार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुनील कुमार के साथ, आपूर्ति निरीक्षक अजय कुमार, आपूर्ति लिपिक शादाब आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts