गायत्री यज्ञ के दौरान मची भगदड़, दो महिलाओं की मौत

- तीन जख्मी, गेट खुलते ही अफरातफरी
छपरा (एजेंसी)। बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गायत्री यज्ञ के दौरान हुई भगदड़ में दबकर दो महिला की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मस्तीचक गांव में अखंड ज्योति आंख अस्पताल के समीप गायत्री परिवार के द्वारा 31 अक्टूबर से यज्ञ का प्रारंभ किया गया है।
आज यज्ञ स्थल का गेट खुलने के दौरान वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ में औरंगाबाद जिला के दाउदनगर थाना क्षेत्र से यज्ञ में शामिल होने आई दो महिला रामकली देवी (60) और पार्वती देवी (55) की दबकर मौत हो गयी है, जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। घायलों का उपचार किया जा रहा है। घटनास्थल पर सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला सहित परसा, दरियापुर, सोनपुर पुलिस मौके पर उपस्थित होकर यज्ञ को संपन्न कराने का काम कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts