मोदी बोले- कमल का बटन ऐसे दबाओ, जैसे उन्हें फांसी दे रहे हो
जयपुर ,एजेंसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। मोदी का भाषण भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, लाल डायरी पर फोकस रहा। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा- भ्रष्टाचारियों को सजा दीजिए, कमल का बटन ऐसे दबाना है जैसे उन्हें फांसी दे रहे हो।
मैं दिल्ली से जल जीवन मिशन का पैसा भेजता हूं, लेकिन ये कांग्रेस के लोग आदतन मजबूर हैं, उसमें भी कमीशन खा जाते हैं। कांग्रेस के लोग पानी जैसे पुण्य काम में भी पैसे कमाने का कारोबार करते हैं, भ्रष्टाचार करते हैं।
डालीबाई की इस पावन धरा पर माताओं-बहनों के मान सम्मान के लिए जान की बाजी लगा दी जाती है। ऐसे राजस्थान को कांग्रेस ने महिलाओं के प्रति अत्याचार में सबसे आगे ला दिया है। हमारी माताओं-बहनों का घर से निकलना भी मुश्किल है, मासूम बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं। कांग्रेस विधायकों के रिश्तेदारों पर आरोप लगते हैं। कांग्रेस विधायक महिलाओं के खिलाफ खुलकर बयान बाजी करते हैं। जब मुख्यमंत्री ऐसे हों, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों को फर्जी बता दें, तो अत्याचारियों के हौसले बुलंद ही हो जाते हैं। जब कांग्रेस के एक मंत्री विधानसभा में राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताकर महिला अपराध की पैरवी करें, तो अपराधियों के हौसले बुलंद हो ही जाते हैं। आपने राजस्थान की मर्दानगी का, वीरता का, नारी सम्मान के लिए सिर काटवा देने वाले वीरों का अपमान किया है।
No comments:
Post a Comment