हिन्दुओं बस मुझे याद रखना-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज

मौत की धमकियों से बेपरवाह महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने सभी मौलानाओं को दी शास्त्रार्थ की चुनौती

मेरठ। अपनी हत्या की आशंकाओं और जिहादियों की धमकियों से बेखौफ शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी  महाराज ने सारी दुनिया के इस्लामिक मौलानाओं और धर्मगुरुओं को शास्त्रार्थ की चुनौती दी।

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी जी के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज को पुलिस अधिकारियों और मीडिया कर्मियों ने बताया कि अलीगढ़ से कुछ आई एस आई एस के जिहादी पकड़े गए जो उनकी हत्या करना चाहते थे।

जिहादियों की इन धमकियों से बेखौफ महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने सम्पूर्ण विश्व के इस्लामिक धर्मगुरुओं और मौलानाओं को शास्त्रार्थ की चुनौती देते हुए कहा कि मोहम्मद और कुरान के बारे में उनकी कही एक भी बात अगर इस्लामिक किताबो या मुस्लिम विद्वानों के भाषणों से सिद्ध ना हुई तो वो इस्लाम के जिहादियों के लिये अपना कत्ल क्षमा कर देंगे।अगर उनकी एक भी बात गलत निकली तो वो अपने शिष्यों से कह कर मरेंगे की उनकी हत्या के लिये किसी भी जिहादी पर कोई मुकदमा ना किया जाये।

उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से हिन्दुओ से भी कहा कि वो अपने धर्म के लिये लड़े और धर्म केवल बलिदानों से ही बचता है।इस्लाम की सच्चाई बताने की कीमत हर व्यक्ति को जान देकर चुकानी पड़ती है।अगर इसके लिये उनका बलिदान होता है तो यह उनके लिये गर्व की बात है।

उन्होंने सभी हिन्दुओ से कहा कि वो भी अपने धर्म, परिवार और अस्तित्व की रक्षा के लिये जीवन की परवाह किये बिना इस्लाम के जिहाद की चुनौती को स्वीकार करें।

उन्होंने बहुत ही मजबूत शब्दों में हिन्दू समाज का आह्वान किया कि हिन्दू समाज उनकी लड़ाई को हमेशा याद रखें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts