धनतेरस पर अनन्या पांडेय ने खरीदा नया घर
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर आए दिन चर्चा का विषय बनती हैं।फेस्टिव सीजन में धनतरेस के खास पर मौके पर अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इसके जरिए एक्ट्रेस अपने नए खरीदे जाने की जानकारी दी है।
धनतेरस के खास मौके पर अनन्या पांडे ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। शुक्रवार को अनन्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में 'लाइगर' एक्ट्रेस धनतेरस पर नए घर को खरीदने की जानकारी फैंस को दी है।
अनन्या पांडे की इस लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट के एक फोटो में एक्ट्रेस नए घर में पूजा करती हुईं नजर आ रही हैं। स्लाइड को आगे बढ़ाने पर मौजूद वीडियो में अनन्या नारियल फोड़कर नए घर में गृह प्रवेश की प्रक्रिया को पूरी करती दिखाई दे रही हैं।
पोस्ट के कैप्शन में अनन्या पांडे ने लिखा है- ''मेरा अपना नया घर, आपको लोगों के प्यार और दुआ से ये संभव हो पाया है। एक नई शुरुआत, धनतेरस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।'' अनन्या पांडे को नया घर खरीदने पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।
अनन्या पांडे का रिलेशनशिप हुआ कन्फर्म
मौजूदा समय में बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर अनन्या पांडे का नाम काफी सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में फिल्म निर्माता करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 8 के एपिसोड में अनन्या पांडे और सारा अली खान एक साथ नजर आईं। इस दौरान सारा ने इशारों ही इशारों में आदित्य और अनन्या की रिश्ते को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी।
मौजूदा समय में बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर अनन्या पांडे का नाम काफी सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में फिल्म निर्माता करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 8 के एपिसोड में अनन्या पांडे और सारा अली खान एक साथ नजर आईं। इस दौरान सारा ने इशारों ही इशारों में आदित्य और अनन्या की रिश्ते को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी।
No comments:
Post a Comment