राज्यमंत्री ने निर्माण कार्य को गुणवत्तपूर्वक ससमय पूर्ण कराने के दिये निर्देश
राज्यमन्त्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने किया नव निर्माणाधीन नवीन संकेत मूकबाधिर जूनियर हाईस्कूल (आवासीय) विद्यालय, परतापुर बराल का निरीक्षण
मेरठ । राज्यमन्त्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग (स्वतन्त्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप द्वारा जनपद में नव निर्माणाधीन नवीन संकेत मूकबाधिर जूनियर हाईस्कूल (आवासीय) विद्यालय, परतापुर बराल मेरठ का निरीक्षण किया गया। मन्त्री जी द्वारा निर्माण कार्य में प्रयोग की जा सामग्री का भी परीक्षण किया गया तथा निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्वक ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
मन्त्री द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में संस्था के निर्माण से आस-पास के जनपदों के दिव्यांगजन को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा मिलेगी जिससे दिव्यांगजन को उनके सुखद जीवन में आसानी होगी।
इस अवसर परविशाल कश्यप, प्रतिनिधि मन्त्री, महेश दीक्षित अपर नगर मजिस्ट्रेट (सिविल लाईन), डा प्रीतिलता राजपूत, उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, मेरठ मण्डल मेरठ, शैलेष राय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, मेरठ, परियोजना प्रबन्धक, यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन, अवर अभियन्ता कन्सट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment