टीबीमधुमेह और हृदय रोगी प्रदूषण से बचाव करें : सीएमओ

बच्चे और बुजुर्ग सुबह-शाम खुले वातावरण के संपर्क में आने से बचें  

 

हापुड़, 05 नवंबर, 2023। बदलते मौसम में कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वालों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। इस समय मौसम में बदलाव के साथ ही प्रदूषण के चलते हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है। खासकर सुबह-शाम प्रदूषण स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच रहा है और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से श्वसन संबंधी रोगों का खतरा बढ़ गया है। कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता (जैसे - टीबीमधुमेह और हृदय रोगियों) वालों को इस मौसम में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे लोग खुले स्थान पर जाने से परहेज करेंखासकर सुबह और शाम बाहर निकलने से बचें। यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने कहीं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है, तकलीफ होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय परामर्श लें।

सीएमओ डा. त्यागी ने बताया - वातावरण में पीएम 2.5 कणों (पार्टिकुलेट मैटर) की मात्रा बढ़ने से हवा काफी प्रदूषित है। यह कण इतने छोटे होते हैं कि सांस के साथ कब फेफड़ों तक पहुंच जाएंकुछ कहा नहीं जा सकता। टीबी रोगियों के लिए (जिनके फेफड़ों के टिशूज टीबी संक्रमण के कारण पहले से क्षतिग्रस्त हैं) यह स्थिति परेशानी बढ़ाने वाली हो सकती है। रक्त में शामिल होकर पीएम 2.5 की उच्च मात्रा वाली हवा शर्करा की मात्रा भी बढ़ा सकती हैमधुमेह रोगी के लिए यह स्थिति खतरनाक हो सकती है। इसके साथ ही श्वसन (रेस्पिरेटरी) और हृदय रोगियों के लिए भी बढ़ता प्रदूषण खतरनाक है। स्वस्थ लोग भी घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। इससे प्रदूषण के अलावा दूसरे संक्रामक रोगों से भी बचाव होगा।

---------

कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए प्रदूषण ज्यादा खतरनाक : डीटीओ

 

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया - बढ़ता प्रदूषण वैसे तो सभी के स्वास्थ्य के लिए खतरा हैलेकिन टीबी और मधुमेह रोगियों के लिए यह ज्यादा खतरनाक इसलिए है कि इनकी इम्युनिटी कमजोर हो जाती है और कोई भी संक्रमण बड़े आराम से शरीर पर वार कर देता है। इसलिए क्षय और मधुमेह रोगी घर से बाहर निकलने से बचें और यदि निकलना ही पड़े तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा - स्वस्थ लोग भी प्रदूषण से बचाव के लिए सुबह जल्दी और देर शाम को सैर पर न निकलें और नियमित अंतराल पर पानी पीते रहें। इसके साथ ही संतुलित और पोषण युक्त आहार लें ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी बनी रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts