समाजसेवी लज्जावती कर्दम पूर्व पार्षद बंधुआ श्रम सतर्कता समिति के सदस्य बनी
मेरठ । समाजसेवी लज्जावती कर्दम पूर्व पार्षद को श्रम विभाग की संस्तुति पर राज्यपाल आनंनदी बेन पटेल द्वारा बंधुआ श्रम सतर्कता समिति जनपद मेरठ का तीसरी बार सदस्य मनोनीत किया।
बंधुआ श्रम सतर्कता समिति के सदस्य मनोनीत करने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने की कड़ी में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ रविंद्र दयाल, जिला महामंत्री यदवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा, रीना कर्दम समाजसेवी, सोहनलाल कर्दम संस्थापक सदस्य, सुशील कर्दम, जबर सिंह नेताजी, डॉ मुनेश कुमार, सीडी राव, राकेश पवार, मनोज प्रजापति, गौरव शर्मा, महेंद्र कुमार, आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment