देवउठनी एकादशी पर आज होंगी एक हजार से ज्यादा शादियां
शहर के मंडप हुए फुल, ब्यूटी पार्लरों में चल रही वेटिंग-
23 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी के मुहूर्त भी शुरू हो जाएंगे। 23 को जनपद में एक हजार से ज्यादा शादियां होनी हैं। लोगों ने इसे लेकर पहले से ही जेवरात और अन्य सामान की खरीदारी शुरू कर दी थी।
मेरठ। देवउठनी एकादशी यानी 23 नवंबर को शहर में एक हजार से अधिक शादियां होंगी। इसी माह शादी के चार शुभ मुहूर्त भी हैं, जिनके लिए पांच महीने पहले से ही बुकिंग कर ली गई है। इसके बाद दिसंबर में तीन मुहूर्त हैं। नवंबर और दिसंबर में नवयुगल शादी के बंधन में बंधेंगे। इसके लिए बैंड बाजे, बैंक्वेट हॉल, धर्मशाला और टेंट आदि बुक हो चुके हैं।
शास्त्रीनगर की रहने वाली प्राची सिंह ने बताया कि देवउठनी एकादशी के दिन उनकी भतीजी की शादी है। मान्यता है कि इस दिन मुहूर्त की जरूरत नहीं पड़ती।
सोना चांदी व्यापार संघ और जौहरी सर्राफा संघ के अध्यक्ष संत कुमार वर्मा ने बताया कि 23 नवंबर के लिए खास तौर पर खरीदार आ रहे हैं। धनतेरस में लोगों की खरीदारी त्योहार को लेकर थी, लेकिन अब लगन को देखते हुए लोग भारी और हल्के आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं।
एडवांस में हो चुकी है बुकिंग
मंडप कारोबार से जुड़े विपुल सिंघल का कहना है कि देवउठनी एकादशी पर शहर में एक हजार से अधिक शादियां होंगी। लगभग सभी मैरिज हाउस की बुकिंग हो चुकी है।
टेंट व्यापारियों ने बताया कि देवउठनी एकादशी के दिन टेंट, क्रॉकरी खाली नहीं हैं। कई लोग तो सामान कम देने की बात भी कह रहे थे, लेकिन शादी अधिक होने के कारण बैंक्वेट हॉल कम पड़ गए हैं। इसलिए वह पार्कों या खाली प्लॉट में टेंट लगाकर शादी करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन टेंट का सारा सामान पहले ही बुक हो चुका है।
---------
इस साल के लगन मुहूर्त
नवंबर 24, 27, 28 और 29
दिसंबर: 3, 4, 5, 6,7, 9, 11, 12 और 13
No comments:
Post a Comment