सीसीएसयू के अर्थशास्त्र विभाग में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन  आज 

 मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 29 एवं 30 नवम्बर, 2023 को किया जा रहा है। जिसमें देश के लगभग सभी प्रदेशो और अन्य देशों  (अमेरिका, डेनमार्क, नेपाल, एवं जापान आदि) के विद्वान उपस्थित होगें। सम्मेलन का आयोजन ऑनलाईन एवं ऑफलाइन दोनो माध्यमों में होगा। सम्मेलन के पहले दिन की शाम को सास्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभाग के ही विद्यार्थी सहभागी होंगे।

अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अतवीर सिंह ने बताया की अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय ‘‘इनोमिक ग्रोथ एडं एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी’’ होगा जिसमें  निम्नलिखित पाँच विषयों से संबंधि 125 से अधिक पेपर्स की प्रुस्तुति की जायेगी। इनमें 35 से अधिक विश्वविद्यालय के डेलिगेट उपस्थित रहेंगे।ट्रैक 1- ग्रीन रोसिलियेंट एडं इनकलूसित ग्रोथ फोर सस्टेबिलिटी डवलेपमेंट।ट्रैक 2- एफीसियेंट यूज ऑफ नेचूरल रिसोर्स एंड इनवासरमेंट प्राटेक्शन।ट्रैक 3- लेशनस लरंट फोरम द पास्ट फोर सस्टेनेबिलिटि रेपिड ग्रोथ।ट्रैक 4- सस्टेनेबिलिटी डवलेपमेंट एंड सोसियो इकोनिमक आसपेक्टस एंड इनटरपीरियोरशिप।ट्रैक 5- हयूमन कैपिटल एंड सस्टेनिबिलिटी। कार्यक्रम में कोपेनहेगनल बिजनेस स्कूल, डेनमार्क से मुख्य अतिथि प्रो आराधना अग्रवाल, दिल्ली स्कूल् ऑफ इकोनोमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से कीनोट स्पीकर प्रो सुरेन्द्र कुमार एवं पाथवे सस्टेनिबिलिटी सोसायटी के अध्यक्ष प्रो टीआर कुन्डु उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम के समापन में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स के डायरेक्टर प्रो राम सिंह समापन संबोधन प्रस्तुत करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts