मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। शिक्षा एवं सहभागिता 'स्वीप' के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रमों के संचालन के अंतर्गत गुरूवार को कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, में मतदाता जागरूकता शपथ, पोस्टर प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ. मेघराज सिंह उपस्थित रहे । महाविद्यालय की प्राचार्या एवं संरक्षिका डॉ.अलका चौधरी के संरक्षण में कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की डीन डॉ. किरण प्रदीप एवं महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ. विनीता गुप्ता जी एवं मुख्य अतिथि द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि को दीपक भेंट कर स्वागत किया गया।
स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ. मेघराज सिंह ने उपस्थित समस्त छात्राओं एवं शिक्षिका वर्ग को शपथ ग्रहण कराई। ततपश्चात रंगोली प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को प्राचार्या एवं मुख्य अतिथि डॉ. मेघराज सिंह द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सानिया गौतम बी. ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान राधिका रस्तोगी बी. ए. प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान काजल बी. ए. तृतीय वर्ष एवं भानुप्रिया जैन बी.कॉम. तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशी बी. ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर पूजा सैनी एम. कॉम. द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर प्रिया एम.कॉम. द्वितीय वर्ष रहीं ।
अपने उद्बोधन में सभी को संबोधित करते हुए डॉ. मेघराज सिंह जी ने कहा कि छात्र-छात्राएं समाज की वह महत्वपूर्ण कड़ी है जो जागरूक मतदाता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान के महत्व एवं आवश्यकता पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने छात्राओं को 18 वर्ष की उम्र के पश्चात स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से वोटर कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया, जो पांच छात्राएं सबसे ज्यादा वोटर कार्ड बनवाएंगी उन्हें भविष्य में सम्मानित किया जाएगा। मंच संचालन सुश्री सिद्धि गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी विभाग ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में सीमा सैनी एवं सुश्री अदिति ठाकुर एवंदीपक राठी का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment