राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस के अवसर पर मेरठ की लेडी इंट्रेपरिन्यूर के साथ एक पैनल चर्चा का आयोजन

मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज  के वाणिज्य विभाग और इनोवेशन सेल द्वारा नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप दिवस के अवसर पर महिला उद्यमियो पर समूह चर्चा का आयोजन प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी जी के मार्गदर्शन में किया गया, जिसका विषय था "एक उद्यमी के रूप में मेरी सफल यात्रा की कहानी" था ।

 जिसके लिए मेरठ की तीन बहु प्रतिष्ठित लेडी इंट्रेपरिन्यूरस लवीना जैन(ओनर ऑफ तृप्ति फ़ूड्स),  निधि जैन(ओनर ऑफ स्वस्ति क्रिएशन) व  संध्या गर्ग(कुकिंग एक्सपर्ट,बेकिंग) को आमंत्रित किया। उन्होंनेअपनी लाइफ जर्नी व सक्सेस स्टोरी के माध्यम से हमारी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने  बताया कि एक सफल उद्यमी होने के लिए व्यक्ति में एक साथ कई गुण जरूरी होते हैं जिनमें से कुछ उसे प्राकृतिक तौर पर मिलते हैं और बाकी वह काम और अनुभव के साथ-साथ सीख सकता है। एक सफल उद्यमी के लिए कुछ जरूरी बातें होती हैं जैसे आत्मविश्वास, पैशन, गंभीरता ,कार्य में आनंद ,योजना व सकारात्मकता इत्यादि। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कब कि एक उद्यमी को कैसा होना चाहिए। उसमें सृजनात्मकता, नवाचार, खोज  इत्यादि कौशल एवं गुणों का संयोजन हो, तभी वह एक सफल उद्यमी बन सकता है। उनके अनुसार उद्यमी एक घोड़े की तरह होता है जो नवीन विचारों की गाड़ी को खींचता है। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण होना आवश्यक है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना भी बहुत जरूरी है। छात्राओं को खुद में निवेश करना बहुत जरूरी है। अपनी स्किल्स को किस तरीके से इंप्लीमेंट करना है उसके बारे में हमारे अतिथि वक्ताओं ने बड़ी सरल भाषा में समझाया। उनका यह मानना है कि सपने देखना चाहिए और जब तक वह पूरे ना हो जाए उनको प्राप्त करने के लिए व बुलंदियों तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते रहना चाहिए। प्रत्येक सत्र के अंत में छात्राओं द्वारा कुछ प्रश्न भी पूछे गए जैसे आपने अपने काम को शुरू करते समय क्या चैलेंज फेस किये, जब चैलेंजस आपके सामने आते हैं तो कभी नहीं लगा कि गिव अप कर दें, अगर परेशानियां आई ऑब्सटेकल्स आए तो उनसे ओवर कम कैसे किया, वित्त का प्रबंध किस प्रकार किया, लगातार काम करने की प्रेरणा कहां से आती है, घर के काम के साथ व्यापार को कैसे मैनेज किया, तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए आपकी इंस्पिरेशन कौन रहे इत्यादि।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर वत्सला ओबेरॉय ने किया। इस मौेके डाक्टर पारूल रस्तोगी, प्रभारी ,वाणिज्य विभाग ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ अर्चना रानी ,डॉ अनुराधा,  डा दीक्षा यजुर्वेदी तथा उपासना उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की सभी शिक्षिकाओं डॉक्टर रीमा मित्तल, डॉ अंजलि गोयल ,  ने हा टंडन ,बिन्नी और कुमारी इशिता गोयल व छात्राओं मे कुमारी साक्षी ,कुमारी आलिया ,कुमारी मेघा तथा कुमारी अनुकृति आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts