भैया दूज पर बढ़ी भीड़ तो लोकल मार्गों पर रोडवेज बसें के फेरे दोगुना किए
मेरठ। भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व भैया दूज आज मनाया गया । त्योहार पर परिवहन निगम ने पर्याप्त बसें उपलब्ध कराने का दावा किया है। लंबी दूरी के बजाए लोकल मार्गों पर ज्यादा ध्यान दिया गया । यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए लोकल मार्गों पर रोडवेज बसें के फेरे दोगुना किया गया । रात्रि में भी हर मार्ग पर बसें मिलने का दावा किया गया है। बुधवार की सुबह से हीकौशांबी, मुरादाबाद और बिजनौर मार्ग पर यात्रियों की संख्या काफी रही।
निगम ने बेड़े में शामिल सभी बसों को सड़कों पर उतार दिया है। मेरठ परिक्षेत्र के सभी डिपो मेरठ, भैसाली, गढ़, रोहराबगेट, बड़ौत की सभी 758 बसों को लंबी दूरी से लेकर लोकल मार्गों पर लगाया है। मंगलवार को काफी संख्या में यात्री निकले। हालांकि भैसाली बस अड्डे पर काफी बसें मौजूद थी, लेकिन रोहटा रोड पर जाम लगने के कारण बसों के अड्डे पर आने पर देरी होने से यात्री परेशान नजर आए। भैसाली व सोहराबगेट डिपाे पर बसेां में सीटों को लेकर मारा मार रही।
No comments:
Post a Comment