बालू माफियों ने टैक्टर से कूचल कर ली दारोगा की जान
पुलिस का जवान अस्पताल में जिंदगी और मौत से जुझ रहा
पटना,एजेंसी। शराब माफिया की तरह बालू माफिया भी पुलिस को कुछ समझने के लिए तैयार नहीं है। अवैध बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास करते बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को कुचल डाला गया। दारोगा की मौत हो गई। जवान घायल है । जिसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं घटना को अंजाम देकर बालू माफिया मौके से फरार हो गये। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
घटन बिहार के जमुई के गरही थाना क्षेत्र के महुलिया टांड़ गांव के पास की है। जब बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार गरही थाने के अपर थानाध्यक्ष (दारोगा) प्रभात रंजन व एक जवान ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर रोकने के बजाए उन्होंने बाइक पर ट्रैक्टर चढा दिया। इसमें दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जवान की हालत गंभीर है। इधर, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।हादसे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही। इधर, घटना में घायल हुए एक होमगार्ड जवान का इलाज शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। मृत दारोगा की पहचान वैशाली जिले के महनार निवासी प्रभात रंजन के रूप में हुई।
रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया
वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉक्टर शोर्य सुमन, मुख्यालय एसडीपीओ अभिषेक कुमार सिंह समेत पुलिस की कई वरीय पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि दारोगा प्रभात रंजन जमुई के गरही थाने मे अपर थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि मोहली टांड़ नदी से अवैध बालू तस्करों द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा है। सूचना के बाद होमगार्ड जवान राजेश कुमार के साथ बाइक से छापेमारी के लिए मोहली टांड़ पहुंचे तो देखा कि अवैध बालू लोड ट्रैक्टर आ रहा था। अपर थानाध्यक्ष ने ट्रैक्टर चालक को रोकने की कोशिश की तो ट्रेक्टर सवार ने अपर थानाध्यक्ष को कुचल दिया। इसमे दोनों घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जांच कर रहे चिकित्सक ने अप्पर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल होमगार्ड जवान राजेश कुमार की हालत गंभीर होने पर उसे शहर की निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।
No comments:
Post a Comment