राेडवेज की बस ने बुझाया एक परिवार का चिराग 

 डिवाइडर से टकराने के बाद जमीन पर गिरे युवक को बस  ने कुचला 

मेरठ। शनिवार का दिन एक परिवार के लिए पहाड टूट कर आया। सुबह के समय स्कूटी से दूध लेकर घर की ओर जा रहा था। तभी अचानक उसकी उसकी स्कूटी डिवाईडर से टकरा गया। जिससे स्कूटी पर सवार युवक नीचे गिर पडा । तभी  दिल्ली रोड से आ रही रोडवेज की बस ने उसे कुचल दिया। जब तक बस का चालक कुछ समझ पता एक परिवार का चिराग बुझ चुका था। चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। बस काे अपने कब्जे में ले लिया है।  

कोटला बाजार सब्जी मंडी निवासी यश सक्सेना उम्र 18 साल स्कूटी से जा रहा था। यश के पिता मूलचंद की  कोटला बाजार में मसाले की दुकान है। यश सुबह जैन नगर में दूध लेने जाता है। शनिवार को भी स्कूटी से दूध लेकर जैन नगर से वापस घर जा रहा था। जैसे ही वो रेलवे रोड के पास पहुंचा। वहां तेज रफ्तार स्कूटी अचानक डिवाइडर से टकरा गई।स्कूटी डिवाइडर से टकराते ही यश गिर पड़ा। तभी दिल्ली रोड की ओर से एक तेज रफ्तार रोडवेज बस आ रही थी। बस चालक जब तक यश को गिरा हुआ देखकर संभलता तब तक बस ने युवक को रौंद दिया। युवक यश की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी और बस दोनों तेज रफ्तार में थे। जिसकी वजह से हादसा हुआ।सूचना पर रेलवे रोड और ब्रह्मपुरी सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। रेलवे रोड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसी के साथ बस को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।वहीं, युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts