विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन उठाये लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ-आयुक्त 

मंडलायुक्त ने विकासखंड खरखौदा के ग्राम बिजौली से किया विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ 

26 जनवरी 2024 तक चलेगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम-विजय कुमार 

 मेरठ।भारत सरकार के प्राथमिकता कार्यक्रमों में से एक 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ की शुरुआत की जा रही है। जनपद मेरठ में आज इसका शुभारंभ विकासखंड खरखौदा के ग्राम बिजौली से मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे0 द्वारा किया गया, जिसमें शासन से नामित आईएएस अधिकारी  विजय कुमार सिद्धप्पा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नुपूर गोयल, ब्लॉक प्रमुख सहित जनपद के सभी जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

मंडलायुक्त द्वारा बताया गया कि गांव के सभी व्यक्तियों को इसमें हिस्सा लेना चाहिए और लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री विजय कुमार जी द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम 26 जनवरी, 2024 तक चलेगा इस कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई चार वैन पूरे जनपद के सभी ग्रामों और नगरों में भेजी जाएगी, जिसके लिए जिलास्तरीय अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में नामित किए गए हैं। इस वैन के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री जी का संदेश आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें गांव के प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग  किया गया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अपना स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्राथमिक विद्यालय बिजौली के छात्रों और छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना और राष्ट्रभक्ति का गीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में  जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने विचार रखते हुए कहा गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना और उसको लाभार्थी को योजना का वास्तविक रूप में लाभ प्रदान करना है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts