अर्घ्य देकर लौट रहे आधा दर्जन लोगों को मारी गोली , दो सगे भाई की मौत चार घायल 

 लखीसराय,एजेंसी। सोमवार को बिहार के लखीसराय के थाना कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मौहल्ले में अर्घ्य देकर लौट रहे आधा दर्जन लोगों पर कुछ लोगों ने ताबडतोड फायरिंग कर दी। जिसमें दो सगे भाईयों की गोली लगने से मौत हो गयी। जबकि चार गोली लगने से घायल हो गये। 

 इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।ये सभी एक ही परिवार के हैं। मरने वाले दोनों भाई थे। घर से थोड़ी ही दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। ये सभी लोग छठ घाट पर अर्घ्य देकर लौट रहे थे. रास्ते में बदमाश युवक ने घटना को अंजाम दिया है।घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात कही जा रही है. यह घटना कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला की है। सभी घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है। घायलों में दोनों मृतकों की पत्नी, बहन और पिता शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. घटना के बाद हड़कंप मच गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts