यूपी पुलिस व स्पोर्ट्स एक्स ने अपने अपने लीग मैच जीते
मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले जा रहे प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच खेले गये। जिसमें यूपी पुलिस व स्पोर्टस एक्स ने अपने अपने लीग मैच जीत कर स्थिति को मजबूत किया।
पहले मैच मे टॉस सिंचाई विभाग ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंचाई विभाग ने 17.2 ओवरों में पूरी टीम ने 101 रन बनाये। सचिन 25, दीपक ने 21 रन बनाये। सचिन शर्मा व पंकज त्यागी को तीन तीन एंव धर्मेन्द्र ने दो विकेट लिये। यूपी पुलिस ने 13.5 ओवरों मे 6 विकेट 106 रन बनाकर मैच जीत लिया। संजीव 42, मनीष 21 रन बनाये। सचिन को तीन, महेश को दो विकेट मिले। मैन ओफ दा मैच पंकज रहे।
दूसरे मैच मे टॉस स्पोर्ट्स एक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 9 विकेट पर 161 रन बनाए लोकेश यादव 33, शोभित त्यागी 32, रोहित ने 29 रन बनाये। आशीष व दीपक तोमर को तीन तीन, अतीक उर रहमान ने दो विकेट लिये। रॉयल किंग शास्त्रीनगर 19.4 ओवरों मे 132 रन पर पूरी टीम आऊट हो गयी। अंकुर 41, कुलदीप 23, मनेन्द्र ने 17 रन बनाये। शोभित त्यागी 4, बिन्नी सिवाच ने 3, विकेट लिये। मुख्य अतिथि उमर ने मैन ओफ दा मैच का पुरुस्कार शोभित त्यागी, बेस्ट फिल्डर लोकेश यादव, बेस्ट गेंदबाज वरुण को सम्मानित किया।आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि 15 नवम्बर को अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट का अंतिम लीग मैच खेला जायेगा।





No comments:
Post a Comment