नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान- हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का प्रयास
साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए 44 किलोमीटर यात्रा की और नशा मुक्त हरियाणा का दिया सन्देश
कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह आईपीएस साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन और श्री अनिल कुमार साहब के मार्गदर्शन में हरियाणा के गांव गांव तक नशा मुक्ति का सन्देश भी पहुँचाया जा रहा है।
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार प्रतिदिन हरियाणा के अलग अलग स्थानों पर जाकर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं। विशेष बात है कि वे साइकिल पर गाँव गांव जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हैं। इस कड़ी में आज वे पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र से साइकिल पर सवार होकर राष्ट्रीय मार्ग से ईशरहेड़ी, कौलापुर होते हुए बाबैन पहुंचे। अनेक स्थानों पर ठहरकर लोगों के साथ नशा मुक्त समाज के निर्माण विषय पर चर्चा की और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अभियान में सहयोग करने की बात कही। इसके पश्चात देवगन अस्पताल बाबैन में डॉ. दीपक देवगन के सानिध्य में युवाओं के साथ नशा मुक्त हरियाणा अभियान से जुड़ने के लिए चर्चा हुई। तत्पश्चात डॉ. अशोक कुमार वर्मा बाबैन में अनेक स्थानों पर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर 9050891508 है जिस पर कोई भी व्यक्ति ड्रग्स आदि बेचने वाले अपराधियों की गुप्त सूचनाएं दे सकता है। आगे बढ़ते हुए वे अनेक लोगों से मिले और वापस कुरुक्षेत्र के मार्ग में अनेक विद्यालयों में शिक्षकों से भेंट की और नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करने की बात की। इस प्रकार आज ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कुरुक्षेत्र से बाबैन और बाबैन के मार्ग से कुरुक्षेत्र वापसी की एवं 44 किलोमीटर साइकिल चलाकर नशा मुक्त हरियाणा का सन्देश दिया। इस प्रकार वे इस अभियान को लेकर आगे बढ़ गए।
No comments:
Post a Comment