मिठाई व्यापारी से 2 लाख की मांगी रंगदारी
ना देने पर जान से मारने की धमकी ,आरोपी गिरफ्तार
मेरठ । थाना कोतवाली क्षेत्र के रेवड़ी ग़ज़्ज़क मिठाई व्यपारी से 2 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है । जहाँ युवकों ने अपने आप को पत्रकार बतलाते हुए पहले तो व्यापारी के घर की मोबाइल से वीडियो बनाई उसके बाद बुढ़ानागेट स्थित व्यापारी की दुकान पर 2 लाख रूपये की रंगदारी मांगने पहुचे ओर रंगदारी के रुपये ना देने की इवज़ में परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
मामला कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना गेट का है जहाँ मिठाई व्यापारी अम्बुज रस्तोगी का माेरीपाड़ा चाहाशोर में मकान है। व्यापारी का आरोप है कि दो युवक मुकेश पुत्र शिवचरण ओर दूसरा राजेश पुत्र मदनलाल व्यापारी के घर गये ओर उसके घर जाकर वीडियो बनाई क्योकि मिठाई व्यापारी अम्बुज रस्तोगी अपनी दुकान पर था तभी उसकी माता का फोन अम्बोज रस्तोगी पर आया कि कुछ लोग घर की वीडियो बनाकर गये है जिसके बाद युवक ने अपने घर का सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो उसमें 2 युवक हरकत करते दिखाई दिये इसके बाद जब अम्बोज अपनी दुकान पर बैठा था। तो कुछ लोग उस्की दुकान पर पहुचे ओर दुकान की वीडियो बनाने लगे जिसके पूछे जाने पर दोनो युवकों ने अपने आप को तथाकथित पत्रकार बतलाते हुए कहा कि सुशील रस्तोगी झंडे वाले ने तुम्हारे लिये मेसेज भेजा है यही नहीं दोनों युवकों ने 2 लाख की रंगदारी मांगी ओर रंगदारी के पैसे ना देने पर उसको ओर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। दोनो युवकों ने रंगदारी के 2 लाख रुपये सुशील रस्तोगी कबाड़ी बाजार मिठाई की दुकान पर भिजवाने की भी धमकी दी। जिसके चलते व्यापारी ने शोर मचा दिया और आसपास खड़े लोगो की मदद से व्यापारी ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और थाना कोतवाली ले जाकर पुलिस को सौप दिया है।
व्यापारी अम्बुज रस्तोगी का कहना है कि उनके बड़े भाई को भी इसी तरह टॉर्चर करते हुए गोली मारी गई थी जिसके बाद आज फिर वैसी ही घटना उसके ओर उसके परिवार के साथ हुई है व्यापारी अम्बुज ने अपनी जान का खतरा बतलाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
थाना कोतवाली प्रभारी नरेश पाल का कहना है कि मिठाई व्यापारी की दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।और अन्य के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही तीनो आरोपीयो से पुलिस पूछताछ करने में जुट चुकी है। जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment