महिंद्रा ने बेहतरीन पेलोड क्षमता वाली जीतो स्ट्रॉन्ग लॉन्च की

गाजियाबाद। महिंद्रा और महिंद्रा की सहायक कंपनी महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड ने महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग लॉन्च किया है। पूरे देश में 2,00,000 से ज्यादा खुश और संतुष्ट जीतो ग्राहक हैं। जीतो ब्रांड के मौलिक मूल्यों पर जीतो स्ट्रॉन्ग मजबूती से टिका हुआ है, अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज बेहतर पेलोड क्षमता और शानदार फीचर्स के साथ।

एमएलएमएमएल की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुमन मिश्रा का कहना है, महिंद्रा में हम लगातार अपने ग्राहकों के फीडबैक और बदलती जरूरतों के बारे में जानते हैं, लगातार बेहतर होने की हमारी प्रतिबद्धता की गवाही है जीतो स्ट्रॉन्ग, इसकी पेलोड क्षमता का कोई मुकाबला नहीं है, बेहतरीन माइलेज और आकर्षक कीमत, इसे अपने सेगमेंट का शानदार विकल्प बनाती है, यह अंतिम पड़ाव तक कार्गो डिलीवरी को बेहतर बनाने के साथ, हमारे ड्राइवर पार्टनर्स की जिंदगी में भी सुधार करती है. उन्हें ज्यादा डिलीवरी ज्यादा पैसे बचाने और बहुत कुछ करने का मौका देती है. जीतो स्ट्रॉन्ग कार्गो परिवहन की दुनिया को नए सिरे से बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. डीजल में 815 किलोग्राम और सीएनजी में 750 किलोग्राम की दमदार पेलोड क्षमता के साथ, यह उत्पादकता को कई गुणा बढ़ाने में सक्षम है अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज इसकी ताकत है सब-2 टन में पहली बार आईसीई कार्गो 4-व्हीलर इलेक्ट्रिक वैक्यूम पंप के साथ असिस्टेड ब्रेकिंग जैसे फीचर्स हैं ब्रांड न्यू डिजिटल क्लस्टर, इसे उपयोगकर्ताओं के लिए इस्तेमाल करने के लिहाज से बहुत आसान बनाता है मालिकों को बेहतर और सुरक्षित अनुभवदेनेकेलिए, महिंद्रा 10 लाख तक का बीमा ड्राइवर को दे रहा है यह यात्रियों की सुरक्षा और बेहतरी के लिए है. इसके अलावा, महिंद्रा 3 साल या 72000 किमी. तक की वॉरंटी दे रहा है. यह मजबूती और गुणवत्ता के लिए हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है. जीतो स्ट्रॉन्ग को आप जीतो प्लस का उत्तराधिकारी कह सकते हैं. 100 किग्रा. अतिरिक्त पेलोड क्षमता से लैस. जीतो स्ट्रॉन्ग की कीमत भी ज्यादा नहीं है और यह डीजल में 5.50 लाख और सीएनजी में 5.65 लाख में मिल रहा है. एक्स शोरूम दिल्ली.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts