9वीं यूपी. स्टेट रोलर प्रतियोगिता में के एल. इंटरनेशनल स्कूल के प्रतियोगियों ने किया शानदार प्रदर्शन

मेरठ।9वी  यू.पी. स्टेट रोलर प्रतियोगिता में जागृति विहार के एल इन्टरनेशनल स्कूल  की स्केटिंग टीम ने प्रथम चरण में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए विविध पदक जीते जिसमें अंशिका, आराध्या ने स्वर्ण पदक, रिहांश, अथर्व अंश, शैलिक, लयासा भूटानी व पार्थ ने रजत पदक तथा
नीवान, युक्ति व भूमि ने कांस्य पदक जीतकर दूसरे राउंड के लिए अपने स्थान को पक्का किया। दूसरे चरण में भी शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए युक्ति सिंह ने रजत पदक तथा आराध्या रावत ने कांस्य पदक जीता। चेन्नई में होने वाली आरएसएफआई की नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने उन्हें बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता में जीत की शुभकामनाएं दीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts