गाजा में शरणार्थी शिविर पर इजरायल की एयरस्ट्राइक, 50 लोगों की मौत

तेल अवीव ,एजेंसी। इजराइल  लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है। इस बार इजरायली सेना ने गाजा के सबसे बढ़े शरणार्थी कैंप को निशाना बनाकर हवाई हमला किया है।  इजरायल के इस हमले में 50 लोगों की मौत हुई है जबकि 150 लोग घायल हुए हैं।

 इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को आज 25वां दिन है। इस युद्ध में अब तक 9500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल अब भी गाजा पर हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है। मंगलवार को इजरायल ने गाजा के एक शरणार्थी शिविर पर एयरस्ट्राइक की। जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई। जबकि 150 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इजरायल के इस हमले में ध्वस्त हुई इमारत के मलबे में नीचे दर्जनों लोग दबे हुए हैं। हालांकि इस हमले को लेकर इजरायल की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली हवाई हमलों में उत्तरी गाजा के जबालिया रिफ्यूजी कैंप के एक आवासीय इलाके में अपार्टमेंट ब्लॉकों को निशाना बनाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और तमाम घायल हो गए। इसे साथ ही नजदीकी इंडोनेशियाई अस्पताल के निदेशक ने भी इस हमले में 50 लोगों के मारे जाने की बात कही है।

गाजा का सबसे बड़ा रिफ्यूजी कैंप है जबालिया

बता दें कि जबालिया शरणार्थी शिविर गाजा का सबसे बड़ा रिफ्यूजी कैंप है, जो गाजा के उत्तर में स्थिर है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये शिविर यहां के आठ शरणार्थी शिविरों में सबसे बड़ा है। संयुक्त राष्ट्र ने इसी साल जुलाई में इस शिविर में 116000 से ज्यादा शरणार्थियों का पंजीकरण किया था। 

बता दें कि इस शिविर में 1948 के युद्ध के बाद से ही शरणार्थी रह रहे हैं। घनी आबादी वाला ये इलाका काफी छोटा है। जो सिर्फ 1.4 वर्ग किमी के दायरे में फैला हुआ है. जहां बड़ी संख्या में आवासीय इमारतें बनी हुई हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts