मेरठ की हवा भी हुई खतरनाक एक्यूआई 391 पहुंचा
लोगों को मास्क पहनने के लिए होना पड रहा मजबूर
शहर से देहात तक धुंध की चादर बिछी
मेरठ। मेरठ और दिल्ली एनसीआर में हर जगह धुंध की चादर है। हवा की सेहत खतरनाक बनी हुई है। दिवाली से पहले बढ़ा एक्यूआई 3 डरा रहा है। मेरठ के कई जगहों में एक्यूआई 391पर है।
एनसीआर के जिलों में प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर गया है। बुधवार की सुबह मेरठ गाजियाबाद और नोएडा में अधिकतर स्थानों पर एक्यूआई 3 400 के ऊपर दर्ज किया गया। खासतौर पर गाजियाबाद के आनंद विहार, गाजियाबाद-मेरठ रोड और नोएडा में स्थिति नाजुक बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की माने तो अगले तीन दिनों तक ये सभी जिले गैस चैंबर में तब्दील रहेगे।
आज को प्रदूषण का स्तर उच्चतम है। एनसीआर में कुछ जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई 3450 से ऊपर दर्ज किया गया है। हालात की भयावहता को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संभावना जताई है कि स्थिति अगले तीन दिनों तक ऐसी ही रहने के संकेत हैं। जारी रिपोर्ट में बताया है कि दिल्ली एनसीआर में 7 से 10 नवंबर तक एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई 3 चिंताजनक स्थिति में रहेगा। इस दौरान पूरा एनसीआर के जिले खतरनाक गैस चैंबर में तब्दील हो सकते हैं।प्रदूषण बोर्ड के आंकड़ों की माने तो मंगलवार की सुबह ओवरऑल एक्यूआई 399 दर्ज किया गया। जबकि अलग—अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर 450 भी पार गया है।
बुधवार को मेरठ के मोदीपुरम का एक्यूआई दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा मोदीपुरम फेज दो का निकला है। जो काफी खतरनाक बताया जा रहा है। मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में कंस्ट्रक्शन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। धूल और धुआं कम करने के लिए पानी का छिड़काव दिन में किया जा रहा है। इसके बावजूद इसके अगले तीन दिनों तक कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वायु प्रदूषण के कारण क्रॉनिक डिजीज से पीड़ित लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सांस के रोगियों के लिए सबसे अधिक खतरनाक
खास तौर पर सांस के रोगियों के लिए अब मुश्किल काफी बढ़ गई है। इसी प्रकार सर्दी जुकाम से पीड़ित रोगियों को दिक्कत हो रही है। इससे सभी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। हालात देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को घर से बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी है।
No comments:
Post a Comment