कमल हासन और रजनीकांत 21 साल बाद एक साथ आए नजर
नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार 'उलगनायगन' कमल हासन और 'थलाइवा' रजनीकांत के लाखों फैंस हैं। ऐसे में अगर फैंस दोनों स्टार्स को साथ देख लें, तो यह उनके लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं होगा। अब हाल ही में दोनों सुपरस्टार की कुछ तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, जिसमें कमल हासन और रजनीकांत 21 साल एक स्टूडियो में साथ मुलाकात करते नजर आए हैं।
बता दें कि लाइका प्रोडक्शन्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कमल हासन और रजनीकांत की साथ में कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में दोनों सुपरस्टार हाथ मिलाते हुए, गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि 'भारतीय सिनेमा के 2 अद्वितीय दिग्गज 'उलगनायगन' कमल हासन और सुपरस्टार रजनीकांत 21 साल बाद एक ही स्टूडियो में अपनी-अपनी फिल्मों 'इंडियन 2'और 'थलाइवर 170' की शूटिंग के दौरान एक हल्का पल शेयर कर रहे हैं और हम दोनों फिल्मों का निर्माण करते हुए बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं'।
यह फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और फैंस अपने दो पसंदीदा अभिनेताओं को एक साथ देखकर बहुत खुश हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts