20 विश्वविद्यालयों के विजेता छात्रों में पर्यावरण सुधार की होड़
मेरठ। स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट और पर्यावरण संरक्षण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नैशनल एनवायरमेंट यूथ पार्लियामेंट 2024 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इनमें 20 विश्वविद्यालय जैसे इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ व अन्य विश्वविद्यालयों ने भाग लिया।
इनमें 20 विश्वविद्यालय के 235 विश्वविद्यालय स्तरीय विजेताओं ने भाग लिया। 28 और 29 नवम्बर को आयोजित इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के राष्ट्रीय सचिव श्री गोपाल आर्य जी ने की। इस प्रतियोगिता के जजमेंट के लिए हरिसिंह गौड़ विश्वविद्यालय, सागर से प्रोफ़ेसर सुबोध जैन, इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर फाइन आर्ट्स दिल्ली से श्री अभय मिश्रा, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार से डॉक्टर नितिन भारद्वाज, काज़ीरंगा आसाम विश्वविद्यालय से प्रोफ़ेसर राकेश रॉय ने की। इस कार्यक्रम में देश भर से 300 से अधिक जुड़े लोगों ने गंगा में हो रहे प्रदूषण पर चर्चा की और आगामी आने वाले समाधान पर चिंतन किया। कार्यक्रम का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पर्यावरण नोडल अधिकारी प्रोफ़ेसर नीलू जैन गुप्ता ने किया और उनकी टीम में संचालन अनित कुमार, शुभम शर्मा, तनु जावला और वैष्णवी भारद्वाज ने किया। प्रोफ़ेसर नीलू जैन गुप्ता ने बताया कि साढ़े नौ घंटे तक ऑनलाइन चली इस प्रतियोगिता में 20 प्रतियोगियों ने सफलता हासिल की जो की संसद भवन में जनवरी में होने वाली नैशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
No comments:
Post a Comment