16 साल के किशोर ने फांसी लगाकर दी जान
पिता के गैराज में रस्सी से लटका मिला शव
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित श्यामनगर में 16 साल के किशोर ने फंदा लगाकर जान दे दी। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वालों में हाहाकार मच गया। मृतक किशोर का परिवार मौत का कारण स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। वहीं पुलिस सुसाइड के कारणों के बारे में जांच कर रही है। मृतक किशोर के परिवार वाले उसका पोस्टमार्टम करने से भी इंकार कर दिया है।
श्यामनगर 20 फूटा निवासी नस्सू का गली नंबर 7 में ई रिक्शा चार्ज करने का गैराज है। गैराज की दूसरी मंजिल पर किराएदारों के लिए कमरे बनाए हुए हैं। लेकिन सभी कमरे खाली पड़े हैं। नस्सू ने बताया कि उसका 16 साल का बेटा जैद शाम करीब 4 बजे गैराज में जाने की बात कहकर घर से चला गया था। देर रात 10:00 बजे तक घर न पहुंचने पर पिता नस्सू, जैद को देखने के लिए गैराज पर पहुंचे तो गैराज में उसे जैद नहीं मिला। पिता जैद को आवाज देते हुए गैराज की ऊपरी मंजिल पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। इस दौरान जैद लिंटर के कुंडे पर बंधी रस्सी से लटका था।
किशोर के पिता ने शोर मचा दिया, जिसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को फंदे से उतारा। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। उसके शव को घर ले गए। शव घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई।
कार्यवाहक पिल्लोखड़ी चौकी प्रभारी कासिम का कहना है कि किशाेर के फांसी लगाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। किशोर के परिवार वालों ने किसी भी कार्यवाही से इनकार कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment