कूच बिहार ट्रॉफी अंडर -19
यूपी के गेंदबाजों ने हिमाचल को 136 रोका
सुबह पिच पर नमी का गेंदबाजों ने उठाया फायदा
मेरठ। बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी का शुक्रवार को भामाशाह मैदान पर आगाज हो गया। यूपी के गेंदबाजों ने हिमाचल को 136 स्कोर पर रोक दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक यूपी की टीम ने बिना विकेट गंवाए 153 रन बना लिए थे ।
सुबह के समय हिमाचल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।ओपनिंग जोड़ी के रूप में अर्नव भारद्वाज अर्जुन मैदान में उतरे । यूपी की ओर से हितेश कुमार ने की। सुबह के समय गेंदबाज को पिच पर नमी का भरपूर फायदा मिल रहा था। अभी ओपनर क्रीज पर अपनी नजर जमाने का प्रयास कर रहे थे। तभी हिमाचल को पहला झटका लगा। जब आयुष्मान ने अपने पहले ही ओर पर अर्जुन को एक रन पर विकेट कीपर द्वारा आउट कराया। उसके बाद अर्पित मैदान में बैटिंग करने के लिए आये। आयुष्मान की गेंद पर बोल्ड हो गये। इसके बाद सात्विक मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। उन्होंने अर्नव के साथ काफी तक गेंदबाजों को सभंलकर खेला।इसी बीच अर्नव को हितेश ने 14 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद आया राम गया राम वाली स्थिति हो गयी। लंच तक हिमाचल की टीम पांच विकेट खोकर 110 रन बना चुकीथी। लंच के बाद हिमाचल की ज्यादा देर टिक नहीं सकी। पूरी टीम 136 के स्कोर पर आउट हो गयी। यूपी की ओर से आदित्य कुमार ने तीन, हितेश ने दो , शुभम ने दो व आयुष्मान ने दो विकेट प्राप्त किए। हिमाचल की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज दक्ष नारायण रहे। उन्होंने 63 रन बनाए। मैदान में आकर्षक शॉट लगाए। यूपी की टीम मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी यूपी की ओर से ओपनिंग जोड़ी के रूप में मानव व काव्य मैदान में उतरे। होम पिच को दोनों बल्लेबाजों ने फायदा उठाते हुए मैदान के चारों ओर आकर्षण शॉट लगाए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक यूपी की टीम बिना विकेट खोए 153 रन बना चुकी थी । यूपी की टीम ने 17 रन की लीड ले ली है।
No comments:
Post a Comment