भारत अगर विश्व कप जीता तो दूंगा 100 करोड़ रुपये

इस कंपनी के सीईओ का फाइनल से पहले चौंकाने वाला दावा

 नई दिल्ली,एजेंसी। एस्ट्रोटॉक सीईओ के एक बयान ने सोशल मीडिया में हलचल मचा दी है। विश्व कप फाइनल में भारत की जीत पर उन्होंने 100 करोड़ रूपये की राशि वितरित करने का दावा किया है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया में उनके वादों को लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के शुरू होने से कुछ घंटे पहले एस्ट्रोटॉक के सीईओ पुनीत गुप्ता ने वादा किया कि अगर भारत विश्व कप ट्रॉफी जीतता है, तो एस्ट्रोटॉक उपयोगकर्ताओं को 100 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जाएगी। 

2011 विश्व कप के फाइनल को किया याद

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, आखिरी बार जब भारत ने 2011 में विश्व कप जीता था, तब मैं कॉलेज में पढ़ रहा था और यह मेरे जीवन के सबसे खुशी के दिनों में से एक था। मैच के दिन हमें नींद ही नहीं आई, क्योंकि हम सभी दोस्त मिलकर सिर्फ मैच को लेकर बाते ही करते रहे। 

पुनीत गुप्ता बोले, मेरे यूजर्स ही मेरे दोस्त

2011 के विश्व कप की यादों को ताजा करते हुए एस्ट्रोटॉक के सीईओ पुनीत गुप्ता ने कहा, जब एक बार हम मैच जीत गए तो उस समय मौजूद सभी दोस्तों को मैंने गले लगाया। हम चण्डीगढ़ में बाइक पर गए उस दौरान सड़कों पर जश्न का माहौल था। अनजान लोगों के साथ हमने खूब भांगड़ा किया। जो मिला उसे गले लगा लिया। यह सच में मेरे लिए सबसे खुशी का दिन था। यादों को ताजा करते हुए उन्होंने कहा, पिछली बार जश्न में मेरे दोस्त मौजूद थे, लेकिन अब एस्ट्रोटॉक यूजर्स ही मेरे दोस्त की तरह हैं। इसलिए मुझे उनके साथ अपनी खुशी साझा करने के लिए कुछ खास करना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts