स्तन कैंसर जागरूकता पर हुआ व्याख्यान का आयोजन

 मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सत्याजीत रे प्रेक्षागृह में स्तन कैंसर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में विश्वविद्यालय के सभी संकाय व विभाग की छात्राएं तथा महिला शिक्षक व कर्मचारी सम्मिलित रहे।
 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कैंसर निवारण एवं अनुसंधान संस्थान नोएडा की निदेशक डॉ. शालिनी सिंह, कर्नल डॉ.शेखर कश्यप, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एच एस मिन्हास, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ.कृष्णा मूर्ति, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज एवं सुभारती इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डायरेक्टर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष एम्स डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

सुभारती इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डायरेक्टर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष एम्स डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कैंसर होने के विभिन्न कारकों का उल्लेख करते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह को पिंक अक्टूबर भी कहा जाता है, क्योंकि यह स्तन कैंसर जागरूक माह के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि कैंसर के प्रारम्भिक लक्षण गांठ, गिल्टी, वजन कम होना, भूख कम लगना, मुख, नाक या गुदा से खून का रिसाव होना हो सकते है। उन्होंने बताया कि उक्त लक्षण होने पर तुरन्त जांच करानी चाहिए। उन्होंने विशेष बताया कि सुभारती कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में पेट सिटी स्कैन, मैमोग्राफी अल्ट्रासाउंड एमआरआई जैसी विश्वस्तरीय मशीनें उपलब्ध है, जो कैंसर की पहचान व इसके उपचार में सहयोगी है।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अक्टूबर माह को स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में कैंसर रोग के प्रति जागरूक कर सभी को इसके कारण, निवारण एवं बचाव से रूबरू कराया जा रहा है।

सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. कृष्णा मूर्ति ने कार्यक्रम आयोजन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कैंसर एक जटिल बीमारी है। जागरूकता से ही इससे बचाव सम्भव है। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल चिकित्सीय सुविधाओं को सर्वसुलभ बनाकर जनमानस को लाभान्वित कर रहा है। उन्होंने बताया कि सुभारती कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में कैंसर रोग की आधुनिकतम मशीनों द्वारा रोगियों का सरलता से उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डिजिटल पेट सीटी मशीन विश्व की सबसे उच्चतम आधुनिक मशीन है, जो शरीर में कैंसर कहाँ कहा फैला है, इसकी पहचान कर जांच करेगी। इसके अलावा टेस्ला एमआरआई मशीन द्वारा मात्र दो मिनट में दिल एवं शरीर के किसी भी अंग सहित बच्चों की एमआरआई आसानी से की जा सकती है। साथ ही कार्डियक सीटी स्कैन मशीन द्वारा दिल की नसों की रुकावट बिना एंजियोग्राफी के पता लगाया जा सकता है। डिजिटल मैमोग्राफी मशीन द्वारा महिलाओं की छाती में होने वाले कैंसर की पहचान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह समस्त मशीने कैंसर के रोग को जल्दी पकड़ने के साथ बेहतर इलाज में मददगार है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts