देवरिया में नरसंहार से नाराज़ ब्राह्मणों ने राज्यपाल को संबोधित उपजिलाधिकारी हापुड़ को सौंपा ज्ञापन
हापुड़। देवरिया जिले में एक ही ब्राह्मण परिवार के लोगों को नरसंहार कर मौत के घाट उतार दिया गया, जिससे उत्तर प्रदेश के ब्राह्मणों में गहरा रोष के साथ नाराज़गी थमने का नाम नहीं ले रही है।ब्राह्मण परिवार के कत्लेआम से नाराज़ उतर प्रदेश में जगह जगह ब्राह्मणों का रोष देखने को मिल रहा है।इसी मामले में शनिवार को वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन यूपी के प्रदेश महामंत्री पंडित गोपाल शर्मा ने संगठन के पदाधिकारियों सहित अपना रोष दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल लखनऊ को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर हापुड़ को सौंपा, जिसमें नरसंहार से संबंधित अपराधियों को फांसी देने की मांग की गई है। मामले से जुड़े प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को ज्ञापन के जरिए ब्राह्मणों ने महामहिम राज्यपाल से अपना रोष प्रकट किया है। अब देखना यह है कि ब्राह्मण परिवार को कितनी जल्द से जल्द इंसाफ व दोषी हत्यारों को कितनी जल्द से जल्द सज़ा होती है।


No comments:
Post a Comment