आईआरएल टीम जनपद के दो दिवसीय दौरे परक्षय रोगियों से भी मिली

 

हापुड़, 31 अक्टूबर, 2023 राज्य क्षय रोग प्रदर्शन व प्रशिक्षण केंद्रआगरा से सीनियर कंसल्टेंट और माइक्रोबायोलॉजिस्ट  डा. अविजित अवस्थी के नेतृत्व में इंटरमीडिएट रेफरल लैब (आईआरएल) टीम जनपद के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची है। टीम के दौरे का उद्देश्य जनपद में टीबी जांच से संबंधित लैब की गुणवत्ता परखनाओपीडी में मिल रहे प्रिजप्टिव रोगियों के बारे में जानकारी हासिल करनाजनपद में जांच की स्थिति देखनापॉजिटिविटी रेट के बारे में पता करना है।

इंटरमीडिएट रेफरल लैब (आईआरएल) टीम ने सोमवार को दौरे के पहले दिन पीपीसी (जच्चा-बच्चा केंद्र) कोठीगेट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखुवा स्थित टीबी यूनिट का निरीक्षण किया। टीम में सीनियर फार्मासिस्ट विमल शर्मा और लैब टेक्नीशियन योगेश कुमार व संतोष कुमार शामिल हैं।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया -  टीम ने सोमवार को सबसे पहले पीपीसी कोठीगेट स्थित टीबी यूनिट का निरीक्षण किया और पीपीसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. योगेश गुप्ता से पूरी जानकारी हासिल की। इसके बाद टीम ने पीपीसी कोठीगेट के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला कोटला मेबातियान में एक क्षय रोगी के घर भी विजिट की और उससे प्राप्त हो रहे उपचार और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उसके बाद आईआरएल टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखुवा पहुंचीजहां सीएचसी प्रभारी डा. शेखर सिंह से पूरी जानकारी हासिल करने के साथ ही टीबी यूनिट पर मौजूद एक क्षय रोगी का भी साक्षात्कार किया। क्षय रोगी से पूछा गया कि उसे उपचार में किसी तरह की परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा। साथ ही उसे टीबी यूनिट से मिलने वाली जानकारी पर भी बात की गई और उसके परिजनों की टीबी जांच के बारे में भी पता किया गया। 

टीम के साथ जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंहजिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरीजिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्माजिला पीएमडीटी समन्वयक मनोज कुमार गौतम एसटीएलएस बृजेश कुमारएसटीएलएस रामकृष्णएसटीएलएस रामसेवक और एसटीएस संगीता अरोड़ा व हसमत अली मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts