लाल कुर्ती हंडिया मोहल्ला में कैंट बोर्ड राजस्व विभाग ने अवैध निर्माणाधीन दुकान पर बजाया घन
मेरठ। कैंट क्षेत्र के लाल कुर्ती हंडिया मोहल्ला में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर दुकान तैयार की जा रही थी सूचना पर शनिवार को छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधीक्षक हितेश कुमार के नेतृत्व में केंट बोर्ड कर्मचारीयों हंडिया मोहल्ला में नाले पर सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण द्वारा बनाई गई दुकान पर घन बजा दिया ।इस कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जा धारी लोगों ने नाकाम विरोध किया लेकिन बोर्ड अधिकारियों के सामने उनकी एक न चली। हितेश कुमार ने बताया लालकुर्ती हंडिया मोहल्ला में गूंगी फल वाला सतीश मीट वाले के सामने सरकारी भूमि व नाली पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहा है आज मौके पर जाकर कैंट बोर्ड द्वारा अवैध निर्माण गिराकर सरकारी भूमि कब्जा मुक्त करवाई गई।


No comments:
Post a Comment