अनियंत्रित मिक्सचर मशीन पटलने से एक की मौत दो घायल 

मेरठ। थाना किठौर क्षेत्र के ललियाना में लैंटर डालने की मशीन पटलने से एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दोअन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर दोनो की हालत नाजुक बनी हुई है। 

हादसा किठौर थाना क्षेत्र में किठौर-परीक्षितगढ़ मार्ग पर हुआ।ललियाना निवासी कलाम पुत्र इंसाफ अली अन्य साथियों के मिक्सर मशीन से लिंटर डालकर गांव लौट रहा था। किठौर-परीक्षितगढ़ मार्ग पर ईसापुर मोड़ के निकट मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई। मशीन की चपेट में तीनों मजदूर आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए ।आसपास के लोगों ने तीनों को किसी तरह मशीन से बाहर निकलकर  एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां उपचार के दौरान कलाम की मौत हो गई।कलाम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर कलाम के परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए और बिना पोस्टमॉर्टम के उसके शव को अपने साथ ले गए। थाना प्रभारी किठौर ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts