टास्क फोर्स की  बैठक में सीडीओ ने बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही योजनाओं की समीक्षा की 

 मेरठ। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी  नूपुर गोयल  की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही योजनाओं एवं कार्यों की औपचारिक समीक्षा  की गई। 

 समीक्षा बैठक में आपरेशन  कायाकल्प में अवस्थापना संबंधी कार्य के अंतर्गत 19 पैरामीटर को पूर्ण करने हेतु समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को ग्राम प्रधान, बीडीओ, एवम् एसडीएम से वार्ता करने हेतु निर्देशित किया गया।  साथ ही समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन, एसआरजी एवम् साथ ही जिला अनुश्रवण समिति के समस्त सदस्यों को अपने अनुश्रवण प्रत्येक दशा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक दिन बच्चों के साथ अलग अलग विद्यालय में जाकर मिड डे मील भी खाने के लिए कहा गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डीबीटी को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही, प्रत्येक दिन प्रार्थना सभा में संचारी रोग नियंत्रण और साफ सफाई से संबंधित कार्य पर भी चर्चा की गई। साथ-साथ निपुण भारत मिशन पर विस्तार से चर्चा की गई। शैक्षिक संप्राप्ति के स्तर को संवर्धित करने हेतु समस्त एआरपी ,एसआरजी के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। 

सभी ने मुख्य विकास अधिकारी  के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में पूर्ण निष्ठा से उद्देश्यों को प्राप्त करने के प्रयास पर प्रतिबद्धता दिखाई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना एवम् विज्ञान अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts