अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन 

  मेरठ। रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मवाना,में युवा-संवाद व विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन हो गया। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ मनोज शर्मा , डायरेक्टर आर आई टी मवाना, एवं संस्थान की प्राचार्या डॉ.उर्मिला मोरल द्वारा किया गया और संस्थान की उप प्राचार्या डॉ.पूनम नागर ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।

नुपुर गोयल सी डी ओ मेरठ , युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर संस्थान का गौरव बढ़ाने के लिए उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए, डॉ मोरल ने सम्मानित अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया और विशेष सम्मान के उद्देश्य से  संस्थान के  चेयरमैन डॉ सोमेंद्र तोमर  राज्य मंत्री उर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग द्वारा उन्हें तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर, विशिष्ट अतिथि नूपुर गोयल, सीडीओ मेरठ और रुद्रा समूह के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जल पूजा के माध्यम से प्रकृति के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई।सभी विभागों के छात्रों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सम्मानित अतिथि के साथ गहन चर्चा की।  अदिति , दीपिका, प्राची, पूजा, तनु, शालू अंशिका सहित उल्लेखनीय छात्रों ने शिक्षा, व्यक्तिगत अनुभव, जीवन शैली और भारतीय संस्कृति के बारे में विचारोत्तेजक प्रश्न पूछे, जिनका मुख्य अतिथि द्वारा वाक्पटु और संतोषजनक ढंग से उत्तर दिया गया।छात्रों को अपने संबोधन में सुश्री नुपुर गोयल ने जीवन में शिक्षा का महत्व और एकाग्र मन के महत्व को रेखांकित किया और उपस्थित युवाओं को प्रेरित किया।  डॉ. मोरल ने अपने संबोधन में आशा व्यक्त की कि रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र भी सम्मानित अतिथि से प्रेरणा लेंगे और संपूर्ण विश्व में भारत का नाम रोशन करेंगे।उल्लेखनीय उपस्थित लोगों में संजीत सिंह शैक्षिक निदेशक, आरआईटी मवाना,  राहुल पोसवाल (चीफ प्रॉक्टर, आरआईटी मवाना),  रुचिका गुप्ता डीन, आरआईटी मवाना,   निधि शर्मा डीन, गृह विज्ञान विभाग, किरण सिद्धू (वित्त अधिकारी, आरआईटी मवानाऔर रुद्रा समूह के विभिन्न संस्थानों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अपने छात्रों के उज्ज्वल और सफल भविष्य की कामना करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने का वचन देता है।  संस्थान उन सभी व्यक्तियों, पदाधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है जिनके अमूल्य योगदान ने इस उल्लेखनीय आयोजन की सफलता सुनिश्चित की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts