जिसने भी ये सीन देखा भावुक हो उठा 

अर्थी से लिपटकर श्मशान गया बंदर
अंतिम संस्कार होने तक वही मौजूद रहा 
 अमरोहा । यूपी के अमरोहा के जोया कस्बे के जाटव मोहल्ला में जानवरों के इंसान के प्रति प्यार की एक अनूठी तस्वीर सामने आई है।जो आपको भी भावुक कर देगी। ऐसा अमूमन कम ही देखने को मिलता है। एक बुजुर्ग की मौत पर बंद इस कदर विचलित हुआ । वह बुजुर्ग की अर्थी से लिपटकर शमशान घाट तक गया। इतना ही नहीं अंतिम संस्कार होने तक वही पर रहा।उन दोनों केबीच रिश्ता केवल इतना था कि बुजुर्ग बंदर को रोज रोटी देता था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जो भी इस दृश्य को देख रहा है वह अपने आंसू नहीं रोक पा रहा है। 
  जाटव मोहल्ला के निवासी 70 साल वर्षीय बुजुर्ग राम कुंवर बस्ती के आसपास रहने वाले एक बंदर को रोज रोटी खिला दिया करते थे। दो-तीन महीने में ही बंदर का बुजुर्ग से इतना लगाव बढ़ गया कि वह उनके घर के आसपास रहने लगा। मंगलवार को जब बुजुर्ग का देहांत हुआ तो उन्हें चलता-फिरता न देखकर बंदर जमीन पर लोट-लोटकर विचलित हो उठा। जब बुजुर्ग की अंतिम संस्कार की अर्थी तैयार की जा रही थी। बंदर वही अर्थी से लिपट गया।बंदर के इस प्यार को देख वहां पर जितने भी लोग थी वह अपने आंसू नहीं रोक सके। बंदर घर के अन्य सदस्यों की तरह ही डीसीएम से तिगरी धाम में श्मशान घाट तक गया। इस दौरान वह पूरे रास्ते की अर्थी से लिपटा रहा । इतना ही नहीं अंतिम संस्कार होने तक वह वहां पर मौजूद रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts