स्तन कैंसर जागरुकता एवं निवारण हेतु निःशुल्क परामर्श एवं जाँच शिविर
मेरठ । के. एम. सी. मैडिकल एण्ड एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में के. एम. सी. कैंसर संस्थान द्वारा अक्टूबर माह में मनाये जाने वाले स्तन कैंसर जागरुकता माह के अन्तर्गत मंगलवार को निःशुल्क स्तन कैंसर जागरुकता एवं निवारण हेतु निःशुल्क परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया एवं शिविर में मरीजों का परीक्षण महिला कैंसर रोग विशेषज्ञा एवं सर्जन डा. अंशुल बंसल द्वारा किया गया।
शिविर में 63 मरीजों को पंजीकृत कर उनका निःशुल्क परीक्षण किया गया। शिविर में आये मरीज भिन्न-भिन्न समस्या से पीड़ित थे, जैसे गर्भाशय में गाँठ, बच्चेदानी का कैंसर, - बच्चेदानी के मुँह का कैंसर, छाती में गाँठ, अण्डाशय की गाँठ की समस्या उनका निःशुल्क चैकअप किया गया एवं पंजीकृत मरीज जो आयुष्मान कार्ड धारक हैं उनकी पैप स्मेयर व कोल्पोस्कोपी (बच्चेदानी के मुँह की दूरबीन की जाँच) फ्री की गई। कैंप में पंजीकृत मरीजों को जाँचों पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई।डा अंशुल ने कैंसर स्क्रीनिंग, परिक्षण, रोकथाम, लक्षणों एवं बचाव के उपाय सुझाये, और ये भी बताया कि शुरुआत के चरण में कैंसर का पता लगाने के लिए स्क्रीनिंग व मैमोग्राफी एवं High Resolution Sonography सबसे अच्छा तरीका है। 40 साल से अधिक उम्र की हर महिला को सुझाव देते हैं कि समय-समय पर अपना पूर्ण परीक्षण कराते रहना चाहिए अपने शरीर में किसी प्रकार की गाँठ या अन्य किसी भी परेशानी में अपना परीक्षण जरुर करवायें।कैंप के आयोजन में अस्पताल स्टाफ का सम्पूर्ण सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment