राेमांस का एक ये भी तरीका
सुसराल में जा रही नव विवाहिता ने सरेराह बाइक पर किया पति के संग रोमांस
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने काटा चालान
हापुड़। अभी तक आपने बाइक पर युवकों को स्टंट करते सुना हो। लेकिन हापुड के दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें अपनी सुसराल जा रही एक नवविवाहिता बाइक पर अपने पति के संग सरेराह रामोंच करती नजर आयी। जिन लोगों ने सड़क से गुजरते हुए दोनों को देखो उनकी नजरें शर्म से झुक गयी। वही किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही हापुड़ पुलिस एक्टिव हो गयी। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक का चालान काटा गया।
दरअसल एक विवाहिता की शादी चार दिन पहले हुई थी। वह अपनी पति के साथ बाइक पर मुरादाबाद जा रही थी। जैसे ही उनकी बाइक हापुड़ के पास दिल्ली -लखनऊ हाईवे पर पहुंची। तभी महिला के दिल में रोमांस उमड पडा । बाइक पर पीछे नवविवाहिता बाइक की पिछली सीट से पति से आगे आ गयी। वह आगे की मुंह करने के बजाए अपने पति की ओर मुंह कर बैठ गयी। फिर शुरू हुआ रोमांस का दौरा। नवविवाहिता ने यह भी शर्म नहीं की । राह चलते लोग उन्हें देख रहे है। सडक से गुजर रहे जिन लोगों ने दोनो उस अवस्था में देखा वह शर्म से लाल हो गये। उन्होंने अपने चेहरे को नीचे कर लिया। वही किसी ने दोनो की वीडियों को बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बीच सड़क पर नवविवाहिता के रोमांस की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तत्काल सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। टोल प्लाजा पर बाइक का नम्बर देखकर उसका आठ हजार रुपये का चालान किया गया।


No comments:
Post a Comment