पीएफआई के छह ठिकानों पर एनआईए की रेड

 ट्रेन ब्लास्ट मामले में बरी हुए आरोपी के घर भी पहुंची एनआईए
मुंबई (एजेंसी)।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन से जुड़े छह अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। पिछले साल आतंकवाद विरोधी कानून के तहत पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। यह छापेमारी महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में की गई है। तमिलनाडु के मदुरै में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन से जुड़े विभिन्न इलाकों में एनआईए ने छापेमारी की है।राजस्थान के टोंक जिले और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन से जुड़े इलाकों में एनआईए की छापेमारी जारी है। वहीं दूसरी तरफ एनआईए ने  7/11 ट्रेन ब्लास्ट में बरी हुए आरोपी वाहिद शेख के मुंबई के विक्रोली इलाके स्थित आवास पर भी छापेमारी की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts