इनोवेशन दिवस के अवसर पर ‘टेक्-एक्सपो’ कार्यक्रम का आयोजन

 मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल द्वारा शनिवार को इनोवेशन दिवस के अवसर पर ‘टेक्-एक्सपो’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बी.टेक { सी.एस.ई } तृतीय वर्ष की छात्रों: श्रुति, शुभ्रांशी, तरुण, कुणाल और अब्दुल ने इस कार्यक्रम में नवीनतम उभरती टैकनोलजिस् पर जानकारी दीं। 

जिसमें अन्य सभी छात्र भी दर्शक के रूप में उपस्थित थे, जिन्होंने टैकनोलजिस् पर ज्ञान प्राप्त किया। हमारे प्रतिभागी वक्ताओं ने वास्तविक जीवन आधारित परियोजनाओं और वास्तविक दुनिया के उदाहरणों के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, वेब डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग, चैटबॉट, अन्य ट्रेंडिंग तकनीकों पर अपना ज्ञान वितरित किया। दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया के अनुसार यह एक बहुत ही ज्ञानवर्धक सत्र था। इस कार्यक्रम के आयोजन और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में आई.आई.सी  की समन्वयक डॉ. निधि त्यागी ने अपना योगदान दिया। कुलपति प्रो जयानंद ने अपने भाषण में सभी छात्रों को ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने और उनमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डीन प्रो. वी.के. त्यागी ने सभी छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र वितृत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रो. राजेश पांडे, डॉ. ममता बंसल, डॉ. आर.के. जैन, कुमारी निमरा मिर्जा, प्रो. राजीव कुमार ने अपना योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts