नवांगतुक छात्राओं के लिए सुस्वागत कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में, गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवागंतुक छात्राओं के लिए अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ सुस्वागतम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय की सभी कोर्सेज में प्रथम वर्ष की छात्राओं को महाविद्यालय की समस्त समितियों के कार्यों के विषय में अवगत कराना है जिससे छात्राएं अपनी किसी भी समस्या या जिज्ञासा के लिए संबंधित समिति से संपर्क कर सकें।
प्रारंभ में नवागंतुक छात्राओं का एन.आर.एस.सी. हॉल प्राचार्य द्वारा तिलक करके स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य ,महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर तथा डीन द्वारा मां शारदे के सम्मुख ज्ञान के दीप प्रज्वलित करके किया गया । तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। प्राचार्या डॉ अलका चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्रा संभावनाओं की असीम - असाधारण प्रतिभा लिए हुए हैं। इस संदर्भ में हमारा महाविद्यालय छात्राओं के विभिन्न क्षेत्रों में समुचित विकास के लिए सदैव अग्रसर रहता है। साथ ही प्राचार्या ने छात्राओं से कहा कि मैं आपको यह विश्वास दिलाती हूं कि हम महाविद्यालय में उपस्थित संसाधनों के माध्यम से आपका बहुआयामी विकास करने के लिए सदैव तत्पर है और हम आपको एक सफल जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए सक्षम बनाने हेतु भी प्रयासरत हैं। इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय में चल रहे। कार्यक्रम के विषय में भी छात्राओं को अवगत कराया।
कार्यक्रम की कड़ी में सर्वप्रथम अनुशासन परिषद द्वारा स्किट के माध्यम से अनुशासन समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि महाविद्यालय प्रांगण में छात्राओं के बीच महाविद्यालय के नियमों को सही रूप से पालन कराना, छात्राओं को नियमों का पालन कराने के लिए प्रेरित करना और महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छ एवं अनुशासित वातावरण बनाये रखना समिति का मुख्य उद्देश्य है। छात्र कल्याण परिषद द्वारा यह बताया गया कि किसी भी व्यक्ति का छात्र -जीवन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है यदि वह शैक्षिक समय को किसी भी गलत कार्य में व्यतीत करता है तो संपूर्ण जीवन व्यर्थता का पर्याय बन जाता है इसके इतर यदि वही समय बच्चे उसका सदुपयोग कर पढ़ाई में लगाते हैं तो निश्चित रूप से उनका जीवन सफल रहता है तथा वे जीवन की तमाम चुनौतियों का सामना कर पाते हैं।
कार्यक्रम में समस्त प्रवक्ता वर्ग ऑफिस स्टाफ तथा महाविद्यालय के सभी कोर्सेज की प्रथम वर्ष की छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संयोजन सांस्कृतिक समिति की समन्वयक डॉ किरण प्रदीप एवं आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर श्रीमती फातिमा हसन के द्वारा किया गया। मंच संचालन सुश्री सिद्धि गुप्ता एवं डॉ अर्चना प्रिय आर्या द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment