टीबी के प्रति निस्वार्थ वेलफेयर फाउंडेशन ने चलाया जागरूकता अभियान
मेरठ। संस्था निस्वार्थ वेलफेयर सेवा फाऊंडेशन की ओर से क्षय रोग के बारे में जागरूक अभियान चलाया गया, सरूरपुर मेरठ में कस्तूरबा गाँधी आवासीय विधायल में क्लास 8 तक की छात्राओं को क्षय रोगी ( टी बी राेग ) के बारे में जागरूक किया ।
जागरूकता कार्यक्रम में उन्हें इस बीमारी से बचाव के उपाय बताए और उसके लझण के बारे में समझाया और साथ में बच्चों की एक प्रतियोगिता कराई गयी । जिसका विषय टीबी की बीमारी से कैसे हो जागरूक, इस बीमारी के बारे में उनको कितनी जानकारी है। जिसमे प्रथम स्थान पर रही कुमारी सोफिया और दूसरे स्थान पर रही कुमारी अर्शी जहां साथ में स्कूल से रही खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान वाडर्नर मति रीना और समस्त स्टाफ संस्था से अध्यक्षा रेखा सिंह रही सरूरपुर ब्लाक से डाॅ विजय पाल सिंह और अजीत सिंह का सहयोग रहा बच्चियों को सर्टीफिकेट और संस्था के पटके पहनाकर उनका सम्मान किया संस्था टीबी मुक्त अभियान 2025 की इस मुहिम को बरकरार रखेगी और टीबी मुक्त भारत बनाने में मदद करेगी।
No comments:
Post a Comment