अमृतसर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार

- दो आईईडी-हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर-बैटरी बरामद
चंडीगढ़ (एजेंसी)।
पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे आतंकी मॉड्यूल को बड़ा झटका लगा है। अमृतसर पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ एक संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।
दोनों आतंकियों के गिरफ्तारी की सूचना डीजीपी गौरव यादव ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, दो मैगजीन के साथ एक पिस्तौल, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, आठ डेटोनेटर और चार बैटरी बरामद की गई हैं। इस आतंकी मॉड्यूल को लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट संभालता है। उसकी शह पर ही पंजाब को त्योहारों में दहलाने की प्लानिंग की गई थी। पंजाब में आने वाले दिनों में  आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की प्लानिंग चल रही थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts