समाधान दिवस पर डीएम ने लगाई अधीनस्थ अधिकारियों की क्लास
समाधान दिवस पर में उठी कंपाउंड में सीसीटीवी कैमरे एवं चार दीवारी कराने की उठाई मांग
मेरठ। । मवाना तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे डीएम दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सजवाण, सीडीओ नुपुर गोयल, एसपी देहात कमलेश बहादुर ने एसडीएम अखिलेश यादव, सीओ आशीष शर्मा के साथ मिलकर फरियादियों की जनसमस्याएं सुनी और कुछ फरियादियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण भी कराया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीबल्लभ एडवोकेट के नेतृत्व में वकीलों का प्रतिनिधिमंडल डीएम दीपक मीणा से मिला और ज्ञापन सौंपते हुए तहसील कंपाउंड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने एवं चार दीवारी कराने आदि विभिन्न 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके डीएम दीपक मीणा ने समय से समस्याओं का समाधान नहीं होने पर अधीनस्थ अधिकारियों की मनमानी देखते हुए जमकर क्लास लगाई। शासनादेश की मंशा अनुसार काम नहीं होने से नाराज़ तहसील दिवस में डीएम दीपक मीणा का पारा चढ़ा रहा। डीएम का पारा चढ़ता हुआ देख अधिकारियों के चेहरे मुरझाए हुए नजर आए। डीएम दीपक मीणा ने तत्काल प्रभाव से समाधान दिवस पर आने वाली सभी समस्याओं का पारदर्शिता के साथ मिलकर शीघ्र समाधान करने के आदेश दिए। इस मौके पर सीडीओ नुपुर गोयल ने ब्लाक अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए संचारी रोग अभियान की रिपोर्ट मांगी। सीडीओ नुपुर गोयल ने एडीओ एवं बीडीओ को दो टूक बोलते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तहसील दिवस में कुल 130 समस्या आई जिनमें से 25 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया है।
No comments:
Post a Comment