मेरठ तक भूकंप के झटके किए गये महसूस 

. इससे पहले तीन अक्टूबर को भी राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

 मेरठ।  दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के तेज झटके महससू के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खड़े हो गए। इसका असर मेरठ में दिखाई दिया। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गये। 

 बताया जा रहा है कि यह झटका दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद सहित आसपास के इलाकों में महसूस किया गया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।बता दें कि इससे पहले तीन अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। रविवार को छुट्टी होने की वजह से अधिकतर लोग घर पर ही थे।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आए आज भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई। भूकंप के झटके शाम 4:08 बजे महसूस किए गए, जिसका केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद बताया जा रहा है। भूकंप आने के बाद लोग दहशत में है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts